गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, कई घायल
सिहोरा
सिहोरा के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी जिसमे कई लोगों के घायल होने की सूचना है वहीं घायलों को जबलपुर के किसी निजी अस्पताल में भेजा गया है। हादसे को देखने सुबह से राहगीरों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं घायलों की जानकारी सिहोरा सिविल अस्पताल में नही मिली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात करीब दस से ग्यारह बजे के बीच कटनी से जबलपुर की ओर जाने वाली बस क्रमांक MP 07 P 3330 तेज रफ्तार में जा रही थी तभी घाट सिमरिया के पहले पेट्रोलपंप और वेयर हाउस के पास सड़क किनारे गहरी खाई में जा घुसी और पलट गई खाई की गहराई करीब दस फ़ीट होगी। वहिंन घायलों की पुख्ता जानकारी कोई भी पुलिस अधिकारी ने अभी तक नही दी है जबकि वहां आसपास के दुकान वालों ने घटना में सवारियों के घायल होने की जानकारी बताई है ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418