13 करोड़ की लागत से बन रहे पुल में मिट्टी मिली रेत का उपयोग
बरने नदी में आलगोडा गांव का मामला : ग्रामीणों का आरोप कितना मजबूत और गुणवत्ता पूर्ण होगा पुल
सिहोरा
बारिश में ग्रामीण क्षेत्र में पुराने और बह चुके पुल-पुलियों के निर्माण में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। ताजा मामला सिहोरा तहसील के आलगोडा गांव में 13 करोड की लागत से बन रहे पुल का है, जहां पुल के निर्माण में ठेकेदार शुद्ध मिट्टी मिली रेत का उपयोग कर रहा है। ऐसे में पुल की मजबूती और गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण ने सवाल उठाते हुए। मामले की शिकायत 181 में की है।
ये है मामला
ग्राम आलगोड़ा में बरने नदी का पुल करीब 5 साल पहले तेज बारिश में बह गया था। जैसी तैसी पुल पर मुरम डालकर दो-तीन बारिश तक काम चलाया गया। वर्ष 22-23 में लोक निर्माण विभाग (सेतु) विकास निगम के द्वारा पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए। जून 2024 में मेसर्स मित्यांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सतना ने 13 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया। पुल के निर्माण में ठेका कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रेत पूरी तरह मिट्टी मिली है। अभी पुल सिर्फ बेस तैयार हुआ है और पिलर डालने की तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों का आरोप घटिया रेत का हो रहा है इस्तेमाल
आलगोड़ा निवासी रमाकांत पांडे, अर्जुन सिंह ठाकुर, आशीष चौबे, मुकेश शुक्ला, कृष्ण कुमार दुबे मैं आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में मिट्टी मिली रेत का उपयोग हो रहा है ऐसे में पुल कितना मजबूत होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले को लेकर उन्होंने 181 में शिकायत भी दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय के इंतजार के बाद उन्हें पुल की सौगात मिली है। यदि पुल मजबूत नहीं बना तो कुछ ही सालों में वह बह जाएगा।
खास-खास
125 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बन रहा है पुल
करीब चार पिलर पर खड़ा रहेगा पूरे पुल का भार
जून 2024 में कंपनी ने शुरू किया पुल निर्माण का काम
18 माह में पूर्ण करना है कंपनी को पुल का निर्माण
इनका कहना
शासन के नियम टेंडर नियमों के अनुसार संबंधित ठेका कंपनी को अच्छी क्वालिटी की रेट का इस्तेमाल करना है। यदि पुल के निर्माण में ऐसा नहीं हो रहा है तो संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद गोटिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग (सेतु)
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418