डूबते सूर्य को अर्घ्य देने हिरन तट पर उमड़े श्रद्धालु
सूर्या उपासना का महापर्व: षुक्रवार को उगते सूरज की होगी पूजा
सिहोरा
सूर्य उपासना के छठ पर्व पर गुरूवार को छठ मैया का पूजन किया गया। इस मौके पर खितौला हिरन नदी के तट पर अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ पर्व रखने वाले श्रद्धालु परिजनों सहित पूजन स्थल पर ही रहे। इस मौके पर नर्मदा तट भजन कीर्तन होते रहे। उत्तर भारतीयों का यह प्रमुख पर्व 4 दिनों तक रखा जाता है। नहाय खाय से शुरू हुए पर्व की शुरूआत षुक्रवार को ऊगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारायण किया जाएगा।
गौरतलब है कि व्रत धारी नदी, तालाब, सरोवरों के किनारे अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर रात्रि जागरण कर छठ मैया की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन करेंगे और सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ पर्व को लेकर नगर पालिका प्रषासन ने खास प्रबंध किए हैं। हिरन नदी के घाटों पर सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि यह पर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में प्रमुख रूप से मनाया जाता है। सिहोरा एवं खितौला में बडी संख्या में बिहार एवं उत्तर प्रदेष के परिवार रहते हैं। हर साल छठ पर्व पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418