शस्त्र पूजन कर देवी मां से मांगा आशीर्वाद
विजयादशमी पर्व पर सिहोरा थाने में हुआ शस्त्र पूजन
सिहोरा
हिंदू धर्म में अनादि काल से ही विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा रही है। मंगलवार को विजयादशमी के शुभ अवसर पर सिहोरा थाना प्रांगण में शस्त्र पूजन किया गया। थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों का पूजन अर्चन कर मां दुर्गा से विजयी होने का आशीर्वाद मांगा। साथ ही समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।
सिहोरा थाना प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। माल खाने में रखे बंदूक, पिस्टल, राइफल कि पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजन अर्चन के दौरान मां दुर्गा से यह भी आशीर्वाद मांगा की मां कभी ऐसी स्थिति न आए कि इनका इस्तेमाल करना पड़े। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा, थाना प्रभारी विपिन सिंह के साथ सिहोरा थाने में पदस्थ एसआई, एएसआई, , प्रधान आरक्षक, आरक्षक और नगर सैनिक शामिल रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418