मृत आदिवासी परिवारों को तत्काल मिले शासकीय सहायता, खनिज लदे ओवर लोड भारी वाहनों पर हो कार्यवाई
नुंजी हादसा : पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया सहित कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन
सिहोरा
मझगवां थाना क्षेत्र के नुंजी गांव में बुधवार
को हुए भीषण हादसे में सात आदिवासियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आदिवासी परिवारों को शासन की तरफ से तत्काल आर्थिक सहायता देने और बेलगाम भागते ओवरलोड खनिज लदे हाईवे डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया ने गुरुवार को अन्य भाग्य अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सोपा।
अनुभाग्य अधिकारी को सौंप ज्ञापन में बताया गया है कि नुंजी में हुए हादसे में मृत सभी लोग आदिवासी परिवार के हैं। उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। हादसे के बाद शासन द्वारा आदिवासी परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक मदद तत्काल शासन उपलब्ध कराए। सिहोरा मझगवां रोड पर खनिज से लदे ओवरलोड हाइवा और डंपर भी लगाम भाग रहे हैं उन पर शासन और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। संबंधित ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शासन तत्काल कार्रवाई करें और ओवरलोडिंग पर लगाम लगाए। ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के अध्यक्ष बिहारी पटेल, पार्षद राजेश चौबे, विनीत श्रीवास्तव, आशीष पटेल जितेंद्र कुर्मी सोनू यादव शामिल रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418