CG | Mon, 19 January 2026

No Ad Available

सदगुरू कबीर स्मृति महोत्सव में युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल सम्मानित, संतों ने गौसेवा व समाजसेवा की सराहना की

11 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 20 views
सदगुरू कबीर स्मृति महोत्सव में युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल सम्मानित, संतों ने गौसेवा व समाजसेवा की सराहना की

 

तिल्दा नेवरा _ नगर के युवा उद्योगपति एवं गौशाला के संरक्षक घनश्याम अग्रवाल साहब जी , सदगुरू कबीर विश्व शांति मिशन, छत्तीसगढ़ संत संघठन के द्वारा आयोजित सदगुरू कबीर स्मृति महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुआ था , जहां पर उनके गौसेवा , धर्म प्रेम ,विशाल हृदय , को देखते हुये परम पूज्य संत शिरोमणी गुरु _ गुरूभूषण साहेब जी गुजरात के हाथों से प्रतिक चिन्ह भेट सम्मान किया गया।

साथ में अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव दास जी साहू , तिल्दा नेवरा तहसील अध्यक्ष मोहन दास साहू जी , का भी प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

विदित हो कि पिछले वर्ष तिल्दा नेवरा में सिहोर वाले परम संत प्रदीप मिश्रा जी का कार्यक्रम हुआ था , जिसका मुख्य सूत्रधार समाज सेवी घनश्याम अग्रवाल साहब जी थे।
उक्त कार्यक्रम में गुजरात , कबीर मठ नादिया , दूधाधारी मठ रायपुर , पटेश्वर धाम जामडी पाट के अलावा अनेक प्रसिद्ध महान संतों ने घनश्याम अग्रवाल जी को उनके द्वारा किये जा रहे गौ माता की सेवा, धर्म प्रेम, समाज सेवा को देखते हुये प्रतिक चिन्ह भेट कर उन्हें इसी तरह संतो का खुब सेवा करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया गया।

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.