CG | Fri, 31 October 2025

No Ad Available

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे नेवरा तिल्दा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कार्यालय

30 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 10 views
राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे नेवरा तिल्दा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कार्यालय

 

तिल्दा नेवरा / भाजपा कार्यालय नेवरा तिल्दा में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश दास जी मिश्रा दोपहर 01 बजे अपने निर्धारित समय पर पहुंचे, भाजपा कार्यालय पहुंचने के पहले ही संगठन के प्रदेश महासचिव दास साहू , वरिष्ठ जिला अध्यक्ष पुनम देवांगन , जिला अध्यक्ष आशा देवी साहू , प्रदेश महामंत्री डॉ गोपा शर्मा , मुस्लिम मंच के तहसील अध्यक्ष शब्बीर अहमद खान, मुस्लिम मंच के प्रदेश महासचिव डॉ अमीन खान खरोरा, तहसील अध्यक्ष मोहन साहू, जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार गोपी साहू , प्रदेश मिडिया प्रभारी किशोर साहू, तिल्दा नेवरा मंडल अध्यक्ष एवं युवा उद्योग पति व यादव जी फ्यूल के मालिक अशोक यादव साहब जी स्वागत में खड़े हुए थे , जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने वाहन से निचे उतरे लड़, एवं एटम बम का आवाज आने लगे , मिश्रा जी को फुल मालाओं से लाद कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिश्रा जी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नेवरा तिल्दा में हमारे संगठन के प्रमुख लोगो से एक विशेष मिटिंग कर रहे हैं , देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई जी मोदी 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर आ रहे हैं , उस कार्यक्रम को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के उद्देश्य से आज तिल्दा नेवरा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं निवेदन करने आया हूँ , राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिश्रा जी ने आगे कहा कि साथ ही हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री जी के जितने भी योजना छत्तीसगढ़ में चल रहे है उन सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लोगों को मिले , माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना हर वर्ग , हर जाती , हर लोगोंके लिए कोई भी वयस्क ये नहीं कह सकता कि मोदी जी के योजना मेरे लायक नहीं हैं।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश दास जी मिश्रा ने तिल्दा नेवरा से 5000 पांच हजार लोगों को प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम में लाने का निर्देश प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ के दास जी साहू सहित सभी पदाधिकारी को दिये।

कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष सुहेला अनिता वर्मा , मिनेश नायक जिला उपाध्यक्ष, रामेश्वर वर्मा जिला महामंत्री, जिला महामंत्री एवं पुर्व सरपंच तखत राम साहू , ग्राम अध्यक्ष बेमता एवं पुर्व सरपंच भरत साहू जी , वार्ड अध्यक्ष सिमगा संतोषी साहू , जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार गोपी साहू , तहसील उपाध्यक्ष खेमलाल वर्मा किरना, जिला महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कांत साहू जी , तहसील महामंत्री जुड़ावन साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं देश बंधु पत्रकार शिव कुमार वर्मा , हरीश वर्मा जिला सचिव रायपुर , कमलेश साहू , डॉ मधु दिनेश नायक , मंजू साहू , रुक्मिणी साहू , गोविंद राम कुंवर दादर साहू _ तहलील महामंत्री , सेवानिवृत प्रधान आरक्षक एवं जिला सचिव रामकिशोर साहू , सेवा निवृत थाना प्रभारी बोधन साहू , सेवा निवृत न्यायाधीश गोपाल शील साहब सहित कार्यकर्ताओं भारी संख्या में उपस्थित थे।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.