Priyanka Chopra: बॉलीवुड–हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की हॉट और ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद फैन्स के बीच उत्साह चरम पर है, वहीं इसी बीच दिग्गज निर्देशक SS राजामौली की मेगा-प्रोजेक्ट फिल्म ‘वरंशी’ को लेकर एक नई बड़ी अपडेट सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म के प्री-विजुअलाइजेशन का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और यह राजामौली की अब तक की सबसे तकनीकी रूप से एडवांस फिल्म मानी जा रही है, जिसमें भारतीय मिथकों की झलक और विशालकाय विज़ुअल यूनिवर्स देखने को मिलेगा।
![]()
प्रियंका की वायरल फोटो और राजामौली की इस हाई-बजट फिल्म की नई जानकारी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि माना जा रहा है कि फिल्म की कास्टिंग में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं और जल्द ही मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।




