CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Jagdalpur : महापौर संजय पांडे पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने लगाया अभद्रता का आरोप

20 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 21 views
Jagdalpur : महापौर संजय पांडे पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने लगाया अभद्रता का आरोप

Jagdalpur News : जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पांडे पर कांग्रेस की महिला पार्षदों ने लगाया है अभद्रता अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया है ,महिला पार्षदों ने कहा भाजपा जहां अनुशासित और चाल ,चेहरा और चरित्र की बातें करती है। वहीं दूसरी ओर उनके नगर निगम के महापौर महिलाओं से किस तरह व्यवहार करते हैं यह जग जाहिर हुआ है।

महापौर के चाल चेहरा और चरित्र को लेकर सियासत गरमाया हुआ है, महिला पार्षद कोमल सेना एवं पूर्व पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा दलपत सागर को लेकर पक्ष विपक्ष के डिबेट के दौरान हमारे तर्क के दौरान महापौर संजय पांडे आक्रोशित हो गए और आपे से बहार तिलमिलाते गये।

महापौर हम दोनों पार्षदों पर अभद्र टिप्पणी की, जिससे माहौल गरमाया गया । मामले की गंभीरता को देखकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने संजय पांडे का पुतला दहन किया, और इसे लेकर थाना कोतवाली में FIR का आवेदन दिया है और उन पर कार्रवाई करने कहा है। इस मामले पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा महापौर संजय पांडे केवल गीला और सूखा कचरा मे लोगों को उलझाकर बेवकूफ बना रहे है। शहर में एक और जहां जल जमाव की स्थिति निर्मित हो रही है घरों में पानी घुस रहा है, शहर के चारों ओर गंदगी का आलम उस ओर महापौर का कोई ध्यान नहीं है। जगदलपुर की जनता ने उन्हें महापौर बनाया है । एक साल बीत गए 4 वर्ष का कार्यकाल बचा है जनता की सेवा जनता की मूलभूत समस्याओं को ध्यान दें और अपने कार्यकाल मे कुछ करें।

इस विषय पर महापौर संजय पांडे ने दी इस पर अपने प्रतिक्रिया उन्होंने कहा डिबेट के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री आवास घोटाले में 25000, पच्चीस हज़ार रुपये लेने का मामला उजागर किया, वैसे ही कांग्रेस की महिला पार्षद आपे से बाहर हो गई। पूर्व में भी उनके द्वारा वार्डवासियों के साथ किस प्रकार ठगी करने के पश्चात धमकाया गया,उनका वीडियो पूरे शहर में वायरल है । इससे पूर्व वार्डवासियों ने उसकी ऐसी धुनाई कर दी थी जिससे उसके चेहरे पर जो चोट आयी थी वो भी वायरल हुआ था ।और आज का भी विडियो देखा जा सकता है ।कि किस प्रकार उसने आपा खोकर गंदी- गंदी और भद्दी गालियां दी है।

सारे शहर को मालूम है कि इस भ्रष्टाचारी पार्षद के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने 28 दिन तक बोधघाट थाने के सामने धरना दिया था । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित 700 से ऊपर कार्यकर्ता पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए। विधानसभा में मामला उठने के बाद अंततः कांग्रेस सरकार नहीं उसके ख़िलाफ़ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया और आज वह ज़मानत पर रिहा होकर गुंडागर्दी कर रही है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.