गरियाबंद। CG NEWS: गरियाबंद पुलिस द्वारा रजत जयंत समारोह के पंचम दिवस आज यातायात जगरूका के साथ कानून में प्राप्त को प्राप्त मूलभूत अधिकार, पॉक्सो एक्ट, सायबर सुरक्षा के संबंध में थाना क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेज एवं हाट बजार में जन जागरूका कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विवरण- रजत जयंत समारोह 2025-26 के अवसर पर जिला गरियाबंद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में यातायात जगरूका के साथ घरेलू हिंसा,छेड़छाड़, लैंगिक उत्पीडन, पॉक्सो एक्ट, सायबर सुरक्षा के संबंध में स्कूल/कॉलेज एवं हाट बजार में जन जागरूता का आयोजन किया गया है।