CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: दुर्ग में आयोजित कांग्रेस की सभा पूरी तरह विफल कांग्रेस व राहुल गांधी की झूठ की दुकान को बचाने निकले सचिन पायलट को सुनने गिनते को लोग पहुंचे-सुरेंद्र कौशिक

18 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
CG NEWS: दुर्ग में आयोजित कांग्रेस की सभा पूरी तरह विफल कांग्रेस व राहुल गांधी की झूठ की दुकान को बचाने निकले सचिन पायलट को सुनने गिनते को लोग पहुंचे-सुरेंद्र कौशिक

दुर्ग। CG NEWS: भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कांग्रेस पार्टी की दुर्ग में आज आयोजित वोट चोर गदी छोड़ आंदोलन व आमसभा को पूरी तरह विफल और इसे मां भारती के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बदनाम करने का एक प्रोपगेंडा बताया है सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति के बावजूद जनमानस की दूरी बताती है कि जनता पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को अस्वीकार कर चुकी है कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालसा को लेकर हर बार के चुनाव के पूर्व नए प्रोपगेंडा लाती है तथा उसको लेकर कुछ समय के पश्चात जब चुनाव के रिजल्ट कांग्रेस पार्टी के मंशा अनुरूप नहीं आते हैं तो वे अपने युवराज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिनके नेतृत्व में कई चुनाव लड़ते है मात खाते ही माफी वीर बन जाते हैं |

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते है भारत कि लोकतंत्र कमजोर हो गई है तो क्या लोकतंत्र हमारे हिंदुस्तान में न होकर चीन इराक में है। भारत के संविधान में यह व्यवस्था है कि किसी भी असेंबली सेंगमेंट में वोटर को लेकर आपत्ति है तो असेंबली सेगमेंट्स का व्यक्ति उस पर शिकायत कर सकता है लेकिन बाहर का कोई उस पर शिकायत करता है तो उसमें प्रोफार्मा होता है कि जिसमे शपथ पत्र लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है अगर यह शिकायत गलत पाई जाती है तो सामने वाले व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है अगर ऐसा है तो कर्नाटक एक असेंबली को लेकर दिल्ली में बैठा हुआ है उनके वरिष्ठ नेता यह शपथ पत्र भरते हैं तो वे तैयार रहे हर बार की तरह कांग्रेस पार्टी का झूठ फिर बेनकाब होगा |

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि राहुल गांधी सत्ता खोने की हताशा में झूठ और बेबूनियाद बयान दे रहे हैं बिहार में हो रहे एसआईआर में एक सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराकर चुनाव आयोग में अपना नाम जुड़वा सकते थे लेकिन 10 दिन होने के बावजूद इंडी गठबंधन के 160000 बूथ एजेंट स्वयं फार्म सत्यापन में योगदान देते तो ईमानदारी के साथ एक दिन में चार से पांच लोगों का वेरिफिकेशन का कार्य हो जाता और सारी बात स्पष्ट नजर आती किंतु इन्हे इससे कोई लेना देना नही है और अपनी बची हुई राजनीति के अस्तित्व और सत्ता पाने की लालसा को लेकर लगातार बे बुनियाद आरोप लगाते आ रहे हैं जो हर बार की फिर झूठी साबित होगी भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने दुर्ग में सचिन पायलट की सभा को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि देश की जनता मां भारती के परम वैभव को शिखर की ओर ले जा रहे हैं युग पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है और आने वाले दिनों में बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन का साथ देकर साबित कर देंगी |

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp