CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

CG NEWS : पैरा के ढेर में जलता हुआ शव मिलने से मची सनसनी

29 Dec 2025 | WEENEWS DESK | 13 views
CG NEWS : पैरा के ढेर में जलता हुआ शव मिलने से मची सनसनी

खैरागढ़। CG NEWS : खैरागढ़ जिले के गंडई थाना अंतर्गत मानपुर नाका क्षेत्र में शनिवार को सुबह खेत में रखे पैरा के ढेर में जलता शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत से आग उठती देखी और फिर पास जाकर देखा तो पैरा के बीच एक वृद्ध का जला हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


घटनास्थल से मिली छड़ी और डंडे के आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा (95 वर्ष), पिता स्व. धरसिया वर्मा के रूप में हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वृद्ध अक्सर उसी खेत में जाया करते थे। अब यह आग दुर्घटना थी या साजिश, ये जांच का विषय बना हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजा गया है, जंहा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.