रायपुर। CG NEWS : Gst 2 रिफॉर्म की 90% वस्तु जिसपे टैक्स कम किया गया है, उसके स्टिकर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी के द्वारा किया गया, चैंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा नवरात्रि के पहले दिन बहुत सी वस्तु में टैक्स की दर कम की गई है।
चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि अलग अलग सेक्टर की दुकान के लिए स्टिकर बनाया गया है, हर दुकान में आज से स्टिकर लगाना प्रारंभ होगा, आज के विमोचन में चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, पार्षद अमर गिदवानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, रितेश वाधवा, सुनील कुकरेजा, अरविंद जैन, प्रशांत गुप्ता, दीपक रामनानी, आशीष जैन उपस्थित थे।
The post CG NEWS : चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में GST 2 reform के स्टिकर का विमोचन appeared first on Grand News.