CG | Fri, 01 August 2025

No Ad Available

CG: आत्महत्या LIVE वीडियो

31 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
CG: आत्महत्या LIVE वीडियो
कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। पहले इसे सड़क दुर्घटना समझा जा रहा था लेकिन CCTV कैमरे के फुटेज ने हर किसी को हैरान कर दिया है। महिला की मौत कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि सुसाइड था।
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना पाली थाना क्षेत्रान्त्रगत आने वाले नुनेरा-बांधाखार का बताया जा रहा है। सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक एक महिला सड़क किनारे खड़ी रहती है। एकाएक वह आगे बढ़ती है और मौके से गुजर रहे ट्रेलर के नीचे खुद को झोंक देती है।
इस दौरान वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते या उसे बचा पाते, भारी -भरकम ट्रेलर महिला को रौंदकर आगे बढ़ जाता है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी और पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर ली है। महिला कौन है और उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल की जा रही है।
इस प्रकरण से अलग एक नए मामले में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला फ़ूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कोरबा शहर से लगे रजगामार पुलिस चौकी इलाके के कोरकोमा गांव में कल एक परिवार ने घर पर चिकन पार्टी की थी। चिकन खाने के बाद परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को आनन्-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया। वही जहरीला चिकन खाने से सास और दामाद की मौत हो गई है।
चिकन पार्टी के बाद तीन और लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताया जा रही है। फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp