सिहोरा बार एसोसिएशन चुनाव
23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद, मतगणना आज
95 फीसद अधिवक्ताओं ने डाले वोट
सिहोरा
बार एसोसिएशन सिहोरा के द्विवार्षिक से चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। सुबह 11 से लेकर 5 तक हुए मतदान में 95 फीसद से अधिक अधिवक्ताओं ने वोट डाले। 23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया। गुरुवार को सुबह 11 मतगणना बार रूम में मतगणना होगी।
बार एसोसिएशन सिहोरा की 11 पदों के लिए हो रहे चुनाव में अधिवक्ताओं में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में कितना ज्यादा उत्साह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल 224 अधिवक्ता सदस्यों में से 214 अधिवक्ताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में सील हुई मतपेटियां
मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट नागेश उपाध्याय सहायक निर्वाचन अधिकारी न पांडे और प्रदीप पटेल सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मतपेटियों को सील किया गया। मतपेटियों को शिवरा थाने में जमा कराया गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418