जनपद पंचायत की करोड़ों की जमीन पर जर्जर आवास, कई पर वर्षों से कब्जा
अनदेखी: कब्जे हटें तो बढ़े जनपद की आय, अध्यक्ष और जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह, भवन, कार्यालय की रिपेयरिंग नहीं
सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा की नगर के अलग-अलग वार्डों में करोडों की जमीन पर जर्जर बिल्डिंग और आवास के साथ लोगों ने सालों से कब्जा कर रखा है, लेकिन बेषकीमती जमीन और कब्जा हटाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी के साथ जनपद अध्यक्ष पूरी तरह लापरवाह बने हैं। जर्जर मकानों की मरम्मत, जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया जाए तो जनपद के आय के स्रोत बढ जाएंगे।
षिक्षकीय आवास
तहसील कार्यालय सिहोरा से सटे वार्ड क्रमांक 10 जनपद पंचायत की जमीन पर बना षिक्षकीय आवास जो करीब चार हजार वर्गफुट में है। उस पर लंबे समय से कब्जा है। षिक्षकीय आवास पूरी तरह जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है। सिहोरा के बीचों-बीच यह बेषकीमती जमीन है। जनपद इसको कब्जा मुक्त कर तोडकर काॅम्प्लेक्स बनाकर अपने आय के स्रोत बढा सकता है।
जनपद की सराय बिल्डिंग
वार्ड नंबर 5 में अंग्रेजों के समय की सराय बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर है। करीब डेढ एकड के रकबे की इस जमीन करोडों रूपए से अधिक की है। सराय बिल्डिंग की जमीन पर कई लोगों ने अपना दावा भी किया है। जर्जर बिल्डिंग को गिराकर यहां इसे किराए पर देकर जनपद अपनी आय में बढोत्तरी कर सकती है, लेकिन जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और अध्यक्ष इसको लेकर अभीत तक गंभीर ही नहीं हैं।
आरईएस कार्यालय जर्जर हालत में
करीब दो हजार वर्गफुट में बना ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग का कार्यालय जनपद पंचायत की भ्ूामि पर बना है। सौ साल से अधिक समय का बना भवन जर्जर हालत है। इसे जनपद पंचायत रिपेयर नहीं करवा पाया है। रिपेयरिंग के नाम पर हमेषा फंड का रोना बना रहता है, जबकि ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग जनपद पंचायत के ही आधीन है।
कान में रूई डालकर बैठे अधिकारी
जनपद पंचायत की करोडों की जमीन पर लंबे समय से लोगांे का कब्जा है। वहीं दूसरी तरफ जिस जमीन पर विभागीय कार्यालय बने हैं, उन्हें रिपेयर नहीं करवाया। दूसरी तरफ जनपद पंचायत अध्यक्ष और मुख्य कार्यापालन अधिकारी जैसे कानांे में रूई डालकर बैठे हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418