सतीश बाटवे
बिलासपुर। खुटाघाट जलाशय शहर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जिले भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। दूर-दूर से लोग यहां प्रकृति का आनंद लेने और मनोरंजन करने के लिए पहुंचते है लेकिन इस जलाशय की ओर खिंचते पर्यटकों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। क्यों कि पर्यटक सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन द्वारा कई बार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद पर्यटकों में लापरवाही का नजारा साफ देखने को मिला। Wee news की टीम ने सोमवार को खूंटाघाट जलशय का दौरा कि जहां पर्यटको द्वारा लापारवाही की तस्वीर साफ दिखी
कुछ पर्यटक जलाशय के तेज बहाव के पास सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी परवाह नहीं की वही एक वाइरल वीडियो में देखा गया कि एक पिता अपने दो छोटे बच्चों को लेकर जलाशय के तेज बहाव में खड़ा था। अगर उस समय अचानक पानी का बहाव तेज हो जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस प्रकार की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि पर्यटक अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद लापरवाह हैं।
हालांकि, खुटाघाट जलाशय में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इस स्थिति को देखते हुए संभागीय सेनानी सुरेश ठाकुर के निर्देश पर डिस्ट्रिक कमांडेंट के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को जागरूक करने का प्रयास किया। टीम ने पर्यटकों को जलाशय के खतरनाक हिस्सों से दूर रहने की सलाह दी और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
और अपील की कि वे जलाशय में मनोरंजन करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
मोबाइल – 9425545763