सतीश बाटवे
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्लेटफार्म पर संचालित सभी स्टॉलों के कर्मचारियों को अब अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है, जिससे स्टेशनों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।
08 अगस्त 2024 को इस अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा संगठन (स्पेशल सेल) की टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर सभी स्टॉल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र के सही इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को आगजनी की स्थिति में अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रदर्शन किया गया और उन्हें इसका अभ्यास भी कराया गया। इसके साथ ही, उन्हें आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 को याद रखने की सलाह दी गई।
इस तरह के प्रशिक्षण न केवल कर्मचारियों को आग से सुरक्षा के बारे में जागरूक बनाते हैं, बल्कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्टेशन परिसर की सुरक्षा को भी बेहतर बनाते हैं। रेलवे प्रशासन की इस पहल से स्टेशन परिसर में सुरक्षा के मानकों में सुधार होगा और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
मोबाइल – 9425545763