ट्रांसफर के बाद पुलिसकर्मियों का थाने से नहीं छूट रहा मोह
सरकार के ट्रांसफर नीति को ठेंगा। नए थाने में औपचारिक आमद, जुगत भिड़ाकर लौट आए पुराने थाने
सिहोरा
लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का शासन की स्थानांतरण नीति के तहत अन्यत्र थाने में ट्रांसफर तो कर दिया गया, लेकिन स्थानांतरित पुलिसकर्मियों का पुराने थाने से मोह नहीं छूट रहा। स्थानांतरित पुलिसकर्मी नए थाने में सिर्फ औपचारिक आमद देकर जुगत भिड़ाकर लौट आए हैं। सिहोरा पुलिस संभाग पाँचो में ये स्थिति देखने को मिल रही है। संबंधित पुलिसकर्मी थानों में करीब 5 से 6 सालों से पदस्थ थे।
ट्रांसफर के आदेशों के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी मौजूदा पोस्टिंग छोड़ने को तैयार नहीं हैं। यह स्थिति पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि इससे थानों में असंतुलन पैदा हो रहा है और कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।
सरकार की ट्रांसफर नीति को दिखा रहे ठेंगा
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। यह न केवल ट्रांसफर नीति का उल्लंघन है, बल्कि यह अन्य कर्मचारियों के मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि शहर के पुलिस प्रमुख ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और स्पष्ट किया है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ष्ट्रांसफर आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ताकि यह संदेश जाए कि विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इनका कहना
कई थानांे लाॅ एंड आर्डर की स्थिति बन गई थी। साथ ही बल की कमी के कारण स्थानांरित पुलिस कर्मियों को रिलीव नहीं किया गया। जैसे ही थानांे में बल की कमी पूरी हो जाएगी। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को रिलीव कर दिया जाएगा।
पारूल षर्मा, एसडीओपी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418