बिलासपुर।वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने गुरुवार को केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पेश किया. इसपर आम आदमी पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उज्वला कराड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है
अंतरिम बजट निराशाजनक बजट है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है।” बजट में किसानों के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है और यह बजट किसान विरोधी भी है. किसानों की आय लगातार घटती जा रही है, इसके बावजूद किसानों के लिए कोई योजना नहीं लाई गई. वहीं किसानों की फसल को लेकर भी सरकार ने कोई न्यूनतम दर तय नहीं की है.
उज्वला ने कहा कि इस बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है तो करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आए? सरकार की बातों में कई अपवाद है। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई है, लेकिन यह बजट जमीनी वास्तविकताओं से दूर है। यह सरकार पूंजीपतियों की हितेषी है और केवल उन्हीं के लिए काम करती है.उन्होंने कहा कि बजट निराशाजनक है. सरकार ने केवल पूंजी पतियों के लिए ही बजट पेश किया है और किसानों के लिए को घोषणा नहीं की है. यह सरकार केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है.
मोबाइल – 9425545763