मस्तूरी । मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत किरारी में भू-फोड महादेव के प्रांगण स्थल में 8 फरवरी से मेला का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी में मेला समिति जुटी हुई है। मेला समिति के संरक्षक तामेश सिंह एवं ग्राम पंचायत किरारी के उपसरपंच राहुल सिंह , सरपंच कुंजराम बेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी से किरारी मेले का आयोजन किया गया है। इस बार भक्तों के लिए लटेश्वरनाथ महादेव के द्वार 8 फरवरी को खुलेंगी। इस वर्ष मेले में भारी भीड़ रहने की संभावनाएं हैं।
मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले, मौत का कुंआ, टाकीज, हवाई झूला, जादूगर के साथ-साथ खिलौने, मिठाईयां की दुकानें, कपड़ेे की दुकान, बर्तन की दुकान से लेकर कई प्रकार की जरूरतों की सामानों और दुकानों से किरारी मेला परिसर पूरी तरह से सजने की तैयारी पर है। भोलेनाथ के दर्शन करने आस-पास सहित सीं दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था
किरारी में स्थित लटेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश मिश्रा ,हरीश मिश्रा ने बताया कि भगवान लटेश्वरनाथ का आकार बढ़ते जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने मात्र से सभी प्रकार से रोगों एवं मनोवांछित फल की प्राप्ति के साथ तकलीफों से मुक्ति मिलती है। मेला माघ के तेरस से शुरुआत होकर बसंत पंचमी तक चलेगी। एक सप्ताह के मेले में दूर दूर से लोग जुटते हैं। उन्होंने बताया कि लटिया तालाब के बीचो बीच विशालकाय भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित है जो दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। आयोजन समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ के निकट पहुंचने के लिए तालाब में छोटे नाव की व्यवस्था की गई है जिससे आसानी से तालाब के बीच भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर लाभ प्राप्त करते हैं।