रायपुर के उरला इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त को देशी कट्टे से मारकर हत्या का प्रयास किया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 खाली कारतूस सहित 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
दरअसल, यह मामला उरला थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार मोहित साहू ने अपने दोस्त रवि गुप्ता पर गोली चला दी। इस घटना में घायल रवि गुप्ता का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक बिहार के सिवान से देशी कट्टा ले आया था। आरोपित ने टेस्टिंग के दौरान दोस्त पर गोली चला दी।
पुलिस ने आरोपित मोहित साह को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 खाली कारतूस समेत 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मोहित साहू साल 2022 में उरला थाना में हुई लूट मामले में जेल जा चुका है।
मोबाइल – 9425545763