विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत घुटना, हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी
सिहोरा
विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम घुटना में रविवार को आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य, इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किए गए।
इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया गया। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण लाभान्वित हितग्राहियों ने किया। धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ से वंचित पात्र लोगो के आवेदन लिए गए। इस अवसर पर सरपंच के के दुबे, रामकिशोर, प्रकाश दुबे, शिवचरण साहू, जागेश्वर साहू, सचिव चंद्रभान, बसंत कोल, पीएचई, राजस्व,जनपद,स्वस्थ, बैंक, कृषि, महिला बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418