सिहोरा बनेगा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1
छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
सिहोरा
सिहोरा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की आईसी गतिविधि के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में छात्राओं को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता संबंधित विषयों पर संवाद किया एवं शपथ दिलाई कि हम सभी अपने घरों के लोगों एवं आस पास के लोगों को कचड़ा यहां वहां फेकने नहीं देंगे ,साथ ही डस्टबिन का उपयोग करके कचरा , कचरा गाड़ी वाहन में ही डालेंगे ओर गंदगी यहां वहां न फैलाने का संदेश देंगे साथ ही सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए भी अपील की गई ।
उक्त कार्यक्रम मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ओझा एवं विद्यालय परिवार से प्राचार्य बी एम परस्ते , अशोक तिवारी,विनोद पटेल , संदीप दीक्षित, कार्तिका गुप्ता, राजेश नेमा, राजेश्वरी सोनी, रूपाली श्रीवास्तव घनश्याम बर्मन , पी एल महोबिया, संतोष तिवारी, इम्तियाज खान , शिवम तिवारी, अनंतराम नामदेव , त्रिलोक नारायण पाठक, गगन पटेल रवि बर्मन एवं अन्य सभी शिक्षक की उपस्थित रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418