बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की आपातकालीन सेवा डायल-112 न केवल अपराध और आपात स्थितियों में मददगार साबित हो रही है, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है। हाल ही में रिंग रोड-2 क्षेत्र में एक 35 वर्षीय विकलांग और मूक-बधिर व्यक्ति ठंड से कांपते हुए सड़क पर पड़ा मिला। सिविल लाइन थाने की डायल-112 टीम ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
घटना 28 दिसंबर की है, जब डायल-112 को सूचना मिली कि रिंग रोड-2 पर एक व्यक्ति ठंड और असहाय अवस्था में पड़ा है। आरक्षक राकेश कान्छी और चालक रमेश साहू तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि व्यक्ति ठंड और भूख से बेहद परेशान था। बिना समय गंवाए, उसे सिम्स अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।
डायल-112 टीम ने व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने की कोशिश शुरू की। गश्त के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मिनी बस्ती का निवासी है। टीम ने उसके घर जाकर उसकी मां से संपर्क किया और उन्हें सिम्स अस्पताल लाकर पुत्र से मिलवाया। अपने बेटे को सुरक्षित देखकर मां की आंखों में खुशी और चेहरे पर मुस्कान लौट आई।