नगर पालिका सिहोरा के दस्तावेज आग के हवाले
सिहोरा सीएमओ ने अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आए
सिहोरा
बुधवार को लगभग सुबह 8 खितौला में बनी कचरा घर जहां पर शहर की सारी गंदगी जमा होती है वही आज नगर पालिका सिहोरा के रिकॉर्ड की भी डंपिंग की गई वही डंपिंग के साथ कचरा घर के बाहर भी रिकॉर्ड को आग के हवाले कर दिया। जहां पर आग की ऊंची ऊंची लपट और हवा के साथ.साथ फाइलों के कागज यहां वहां बिखरे हुए पाए गए जब रिकॉर्ड की फाइल को देखा गया तो वह सारे रिकॉर्ड नगर पालिका सिहोरा की फाइलें थीं। जिसको लेकर सुबह 9 बजे जब नगर पालिका सिहोरा से पूछा गया तो जवाब में साफ तौर पर यह कहकर टाल दिया गया कि रिकॉर्ड को ऊपर शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं यह भी देखने को मिला की नगर पालिका सिहोरा के ठीक सामने भी ट्रैक्टर ट्राली में सरकारी दस्तावेज की फाइल ट्रैक्टर में लदी हुई है वहीं कर्मचारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ यह कहकर बोल दिया कि सारे सरकारी दस्तावेज जलने के लिए ले जाया जा रहा है और इसके पहले भी दो ट्राली खितौला कचरा घर में डंप कर दिया है और आग भी लगाई है।
वही रिकॉर्ड को डंप करने की बात और आग लगाने की बात करने पर सीएमओ अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आए और जांच करने की बात करने लगे लेकिन कहीं ना कहीं शासन की गाइडलाइन के विपरीत फाइलों को निकाल कर कचरा घर ले जाना और आग लगाना संदेह की दृष्टि में है, वही रिकॉर्ड की निगरानी मौके पर सीएमओ शैलेंद्र ओझा और शाखा लिपिक राजकुमार बैग मौजूद रहे।
इनका कहना
नगर पालिका सिहोरा के पुराने रिकॉर्ड रूम में राखी फाइलों के बंडल को नगर पालिका कार्यालय के प्रथम तल में बने रिकॉर्ड रूम में रखवाया गया है। नगर पालिका कर्मचारियों ने फाइलों को कचरा डंपिंग पॉइंट खितौला ले जाकर उसमें आग लगाई है। इस मामले में जांच कराई जाएगी
शैलेंद्र ओझा , सीएमओ सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418