धान उपार्जन कार्य में यदि कोई बाधा उत्पन्न करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी – कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी सभी उपार्जन केन्द्रों पर बिना किसी अवरोध के चालू है। अभी 11 दिन में 174 किसानों से 1861 मेट्रिक टन की ख़रीदी हो चुकी है। विगत वर्ष 11 दिन में 212 किसानों से 2590 मेट्रिक टन ख़रीदी की गई थी। इस प्रकार ख़रीदी की गति अनुमान के मुताबिक़ है। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत 55 हजार 900 किसानों में से 7 हजार 300 किसानों द्वारा स्लाट बुकिंग की गई है।
उन्होंने कहा कि वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर कतिपय मांगें रखी गई हैं। उक्त मांगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि किसान भ्रमित न हो, किसान स्लाट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के एफएक्यू धान विक्रय कर सकते हैं। यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो, तो वे सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 पर वाटसअप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418