रामपुर से गांधीग्राम तक हाइवे सड़क पर धूल के गुबार,लोगों की परेशानी बढ़ी
दुपहिया वाहन चालकों व राहगीरों का घुट रहा दम।सिहोराराष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर-कटनी हाईवे फोरलेन सड़क पर गांधीग्राम से आगे रामपुर से धमधा तक लगभग 2 किलोमीटर के रास्ते मे सड़क किनारे ब्लूडस्ट, आयरन ओर, मैगनीज,लेटराइट,मुरम आदि का दिनरात उत्खनन होने के बाद प्रतिदिन व रात्रि के समय हाइवे के रास्ते सैकड़ों डम्फर,हाइवा,दस चक्का,ट्राला आदि में परिवहन भी होता है।अत्याधिक खनिज भारवाहक वाहनों के दबाव के कारण हाईवे सड़क की पटरी पर बिछी हुई मुरम मिट्टी धूल की गर्द में तब्दील हो गई है, साथ ही गीली ब्लूडस्ट, लेटराइट आदि वाहनों से सड़क पर गिरते हुए जाती है जो सड़क पर ही चिपक जाती है,महीनों बीत जाने के बाद भी हाईवे पर उड़ रही धूल को लेकर प्रशासन बेसुध है।राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर कटनी फोरलेन सड़क मार्ग पर गांधीग्राम बाईपास से रामपुर ग्राम से नर्सरी के सामने सड़क की पटरी पर ,धमधा तक हाईवे सड़क के दोनों ओर में सड़क की पटरी पर सड़क पर मिट्टी व धूल की गर्द फैली हुई है। वाहनों के निकलने पर धूल की गर्द उड़ कर हवा में फैल जाती है जिसे हाईवे पर अंधेरा छा जाता है इन जिससे ना केवल वाहन चालकों अपितु राहगीरों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।पटरी व आधी सड़क धूल की गर्द से कवरग्राम रामपुर में सड़क किनारे स्थित नर्सरी के अंदर से खनिज भारयुक्त वाहनों की दिनरात आवाजाही से धूल के उड़ते गुबार पूरी सड़क पर देखे जा सकते हैं।नियमित रूप से ब्लू डस्ट,मेगनीज,मुरम आदि के परिवहन होने से मिट्टी व मुरम फोरलेन सड़क की पटरी व आधी सड़क धूल की गर्द से आच्छादित हो चुकी है।रात्रि के समय तो हाइवे की धूल की वजह से हाईवे पर अंधेरा छा जाता है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418