ढ़लान पर अनियंत्रित हुई बाइक, मासूम की मौत, तीन जख्मी
खितौला के कुर्रे पिपरिया सिद्धनधाम रोड पर हुआ हादसा
सिहोरा
खितौला के कुर्रे पिपरिया सिद्धन धाम रोड की ढ़लान पर बुधवार शाम एक बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सीधे एक पेड़ से जा टकराई। घटना में बाइक सवार आठ वर्षीय मासूम बालिका की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार सिद्धन धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। खितौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सिहोरा निवासी छोटू कोल (30) परिवार की संजना कोल (17), कंचन कोल (18) और मोनिका कोल (08) समेत अन्य के साथ मंगलवार को चंडी मेला में शामिल होने कुर्रे पिपरिया गए थे। सभी वहीं रूके। बुधवार को सिद्धन धाम के दर्शन कर सभी लौट रहे थे। एक बाइक को छोटू चला रहा था, वहीं अन्य तीन उसमें सवार थे। ढ़लान पर अचानक बाइक अनियंत्रित हुई। छोटू उसे काबू कर पाता, इसके पूर्व बाइक सीधे पेड से जा टकराई। टक्कर के साथ ही बाइक समेत छोटू जहां जमीन पर गिर गया, वहीं मोनिका समेत संजना और कंचन दूर जा गिरे। घटना में मोनिका को गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। जिससे घायलों को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418