60 घण्टे बंद रहेगा खितौला रेलवे फाटक से सड़क यातायात, फिर परेशान होंगे आमजन
सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच अप रोड में रेल पथ के ओवरहालिंग का चलेगा काम
सिहोरा
सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच ओएचई पोल क्रमांक 229/21-23 में स्थित समपार क्रमांक 336 गेट के अप रोड में रेल पथ के ओवरहालिंग कार्य के चलते खितौला रेलवे फाटक मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार शाम 6 बजे (60 घण्टे) तक सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेल प्रशासन द्वारा इसको लेकर सूचना जारी की गई है। इस दौरान सड़क यातायात पास स्थित समपार क्रमांक 339 छपरा तथा 337 (कुर्रे की पुलिया) से चालू रहेगा।
सितंबर और नवंबर 22 में बंद था फाटक
मालूम रहे कि इसके पहले भी रेल प्रशासन द्वारा सितंबर और नवंबर 2022 में सिहोरा रोड-डुंडी स्टेशन के बीच पटरियों पर टीआरटी मशीन से काम, खितौला रेलवे फाटक में पटरियों के बीच डामरीकरण के काम के चलते खितौला रेलवे फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के साथ सिहोरा-खितौला नगर पालिका क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह थम गया था।
जाम में फंस रहे लोग, होते रहे परेशान
रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग से यातायात व्यवस्थित तरीके से चालू रखने की बातें तो बड़ी बड़ी की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। रेल प्रशासन स्थानीय प्रशासन के लाख दावे के बावजूद लोगों को वैकल्पिक मार्ग पर जाम जैसी स्थिति झेलनी पड़ी थी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418