रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच सत्ता पक्ष के कई नेताओं का असली चेहरा सामने आ रहा है। जनता को जो सेवाएं सरकार से अपेक्षित थीं, वे कहीं न कहीं अधूरी हैं, और इसके पीछे का कारण नेताओं में बढ़ता अहंकार है। कई नेताओं ने अपने परिवार के सदस्यों रिश्तेदारों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठा लिया है, और कार्यकर्ताओं को केवल अपने ही निजी कार्यों में व्यस्त कर दिया है। इन नेताओं के अहंकार ने न केवल सरकारी मशीनरी बल्कि आम जनता के बीच भी एंटी इनकंबेंसी बना दी है।
स्थानीय स्तर पर नेताओं का प्रभाव या यूं कहें कि डॉमिनेट करने की राजनीति इतनी अधिक हो गई है कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि उनसे बिना पूछे कोई भी कार्य न करें अन्यथा नापे जायेंगे। अधिकारियों पर यह दबाव, चाहे वो स्थानीय प्रशासन हो या पुलिस, कहीं न कहीं उनके कामकाज में अड़ंगा बन रहा है। कानून व्यवस्था लॉयन ऑर्डर बनाए रखने की जिम्मेदारी अकेले पुलिस पर डालना उचित नहीं है, खासकर जब पुलिस पर राजनीतिक दबाव बढ़ रहा हो । कई संवेदनशील मामलों में प्रशासन को मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण पुलिस के आला अधिकारी और अन्य अधिकारी अपने स्तर पर निपटने के लिए मजबूर हैं। यदि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती दिखाते हैं, तो उन पर कार्रवाई का खतरा मंडराता है, और न दिखाने पर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में आज स्थिति ऐसी है कि जनहित के मुद्दे पीछे छूट गए हैं और निजी स्वार्थ और सत्ता के दुरुपयोग का खेल चल रहा है। कांग्रेस शासन के दौरान भी स्थानीय नेताओं का दबदबा जुआ, सट्टा, और शराब के कारोबारों में बना रहा, और अब बीजेपी के नेता भी उसी राह पर चलते हुए दिख रहे हैं। जिस आदर्श नेतृत्व और अनुशासन की अपेक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जाती है, वह पार्टी के कई स्थानीय नेताओं में पूरी तरह गायब हो चुका है।
ऐसे में, शीर्ष नेतृत्व को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जनता का विश्वास पार्टी में कायम रहे। उन्हें अपने कैडर को यह समझाना होगा कि यदि मोदी का अथक परिश्रम और केंद्रीय नेतृत्व की सशक्त नीति नहीं होती, तो छत्तीसगढ़ में आज पार्टी का भविष्य क्या होता। जनता के मुद्दों पर ध्यान देना, ईमानदारी से काम करना, और नेताओं के बीच बढ़ते अहंकार पर लगाम लगाना आज की सख्त जरूरत है। वरना, चुनावी परिणाम एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं।
मोबाइल – 9425545763