सूअर मर बम से गाय का जबड़ा हुआ क्षतिग्रस्त
गांधीग्राम के समीप ढिरहा उमरिया गांव की घटना : गोसलपुर गौशाला की ट्रामा यूनिट में चल रहा उपचार
सिहोरा
गांधीग्राम के समीप ढिरहा उमरिया निवासी अनिल ठाकुर की गाय दोपहर के समय चलने के लिए पास की पहाड़ी में गई थी। सूअर मारने के लिए रखे गए बम को खाने से तेजी से विस्फोट हुआ और गाय का जबड़ा बुरी तरह छटग्रस्त हो गया। गाय को प्राथमिक इलाज के लिए पशु चिकित्सालय इंद्राना लाया गया। जहां डॉक्टर मोहित राय ने उसका इलाज किया और उसे बाद में गोसलपुर गौशाला स्थित ट्रामा यूनिट में इलाज के लिए भेजा गया।
ड्रामा यूनिट में डॉक्टर शशांक दुबे और गौरव राठौर की टीम द्वारा गाय का इलाज किया गया जिसके बाद अब गाय के जबड़े की स्थिति ठीक-ठाक है। वह अब धीरे-धीरे खाने लगी है। विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीता मनोचा ने बताया कि सूअर मां बम के कारण अनेक मवेशी या तो अमृत हो जाते हैं या घायल। ग्रामीण क्षेत्रों में सूअर को करने के लिए रखे गए बम को खाने या उसकी चपेट में आने से लगातार मवेशियों के मृत होने के मामले सामने आ रहे हैं जो की काफी दुखद है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418