रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय यूटीडी ने जीती जिला स्तर योग प्रतियोगिता
एसएसए महाविद्यालय सिहोरा में आयोजन : सिहोरा कॉलेज उपविजेता
सिहोरा
शासकीय श्यामसुन्दर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में खेल विभाग द्वारा “अंतर महाविद्यालय जिला स्तर योग (पुरुष) प्रतियोगिता” महाविद्यालय परिसर में डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका आशीष रैकवार, विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक देवेंद्र मिश्रा एवं यज्ञ दत्त शर्मा उपस्थित रहे। संस्था की आईक्यूएसी प्रभारी एवं रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनू मैथ्यू एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कृष्ण तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रानी दुर्गा विश्वविद्यालय यूटीडी, जबलपुर ,शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर , सिहोरा महाविद्यालय के छात्र एवं महाकौशल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जबलपुर एवं ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की टीमो ने भाग लिया। विजेता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय यूटीडी टीम एवं उपविजेता शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम रही । प्रतियोगिता स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ रचना विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।मंच संचालन अखिलेश कुमार कुर्मी एवं जागेश्वर प्रजापति ने किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418