बारिश में खनिज लदे ओवरलोड वाहनों से सड़क की हालत बद से बदकर
पुराने नेशनल हाईवे का मामला : जगह-जगहबड़े-बड़े गड्ढे, राहगीरों के लिए बन गए मुसीबत
सिहोरा
खिन्नी तिराहा में कछपुरा में बरसात में हाइवा ओवरलोड भारी वाहनों के चलते पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क की हालात बद से बदतर हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं आए दिन कोई ना कोई वाहन चालक साइकिल सवार या दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहा है। सड़क से उतरती गिट्टी गोली की तरह लगने से लोग लहूलुहान हो रहे हैं।
उड़ती धूल के गुबार से बीमार हो रहे लोग
ग्राम के राजीव तिवारी, रवि ठाकुर, सचिन विश्वकर्मा,अरविन्द सिंह, मुकेश तिवारी, जागे चैधरी, हर्ष तिवारी,प्रेमचंद पटेल, संतु राजभर, गुड्डा पटेल, इगुल पटेल, दुर्गा पटेल, मोहनकांत श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, बसंत प्रीतवानी, हीरा बर्मन ने बताया कि मौसम खुलने के साथ ही भारी वाहनों के गुजरने से उठने धूल के गुबार शे लुक दम और अस्थमा की चपेट में आ रहे हैं जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़ से सन गई है। जगह-जगह करीब से 5 से 6 फीट चौडे गड्ढे है जिनमें हमेशा पानी भरा रहता है।
खिन्नी रोड से घोराकोनी तक के सड़क के परखच्चे उड़े
ऐसी ही बद से बदतर स्थिति खिन्नी रोड से घोरा कोनी सड़क की है। यहां भी भारी वाहनों के कारण रोड के पूरी तरह पर खर्च उड़ गए हैं। ओवरलोड वाहनों से गिरते खनिज के कारण सड़क पर मोटी परत जम गई है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418