पखवाड़े से खराब खड़ी 108 एम्बुलेंस !
सिहोरा, गोसलपुर, मझगवां, मझौली पनागर की सेवाएं प्रभावित, हादसे में घायल मरीज हो रहे परेशान
सिहोरा
हादसे, दुर्घटना या अन्य कारणों से पीड़ित मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए संचालित 108 एंबुलेंस वाहनों की हालत खराब है। सिहोरा, गोसलपुर, मझगवां, मझौली, पनागर 108 एंबुलेंस की सेवाएं करीब पखवाड़े से बंद हैं। 108 एंबुलेंस की सेवाएं प्रभावित होने से सड़क हादसे में घायल मरीजों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
टायर खराब, गेट लॉक टूटा, दरवाजे टूटे
सिहोरा ब्लॉक में संचालित सिहोरा नगर, गोसलपुर, मझगवां, मझौली मैं संचालित 108 एम्बुलेंस के किसी के टायर गड़बड़ है तो किसी का गेट लॉक टूटा है या किसी के दरवाजे टूटे पड़े हैं। सर्वसिंग के अभाव में एंबुलेंस या तो थाने में खड़ी है या अस्पताल में। यह स्थिति करीब एक पखवाड़े से बनी हुई है।
हाईवे की दुर्घटनाओं में घायल मरीज पहुंच रहे निजी एंबुलेंस से
पनागर, गोसलपुर और सिहोरा हाइवे से लगे हैं। हाईवे में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल या घायल मरीजों को 108 एंबुलेंस की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्थिति यह है कि घायलों को निजी एंबुलेंस या घटनास्थल पर मौके पर मौजूद वहां से संबंधित अस्पताल पहुंचाया जाता है।
मझगवां सड़क हादसे में कटनी 108 एंबुलेंस पहुंची थी मौके पर
सिहोरा-मझगवां रोड पर नुंजी गांव के पास बुधवार को हुए डंपर और लोडिंग के हादसे में घायलों को अस्पताल तक ले जाने के लिए कटनी 108 एम्बुलेंस पहुची थी। वहीं अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया गया था।
इनका कहना
एक दो एंबुलेंस में मेंटेनेंस का काम है बाकी एंबुलेंस कॉलिंग पर मौके पर पहुंच रही है और मरीजों को संबंधित अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।
अंकुश नायडू, जोनल मैनेजर 108 सेवाएं जबलपुर संभाग
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418