अहिंसा परमो धर्म की गूँज, जियो और जीने दो” का सन्देश
पर्युषण पर्व पर श्रीजी की निकली विमान यात्रा
सिहोरा
जैन धर्म के दस दिवसीय पर्वराज पर्युषण के समापन पर मंगलवार को भगवान आदिनाथ की विमान विमान यात्रा सकल जैन समाज के धर्मावलंबियों ने धूमधाम से निकाली । “अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो” के उद्घोष से सारा सिहोरा नगर गूँज उठा। विमान यात्रा श्री पार्श्वनाथदिगम्बर पंचायती जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई।
भगवान ऋषभदेव, शांतितनाथ को लकड़ी से बने विमान (रथ) को श्रद्धालु भक्ति के साथ हाथो से खीचते हूए चल रहे थे। विमान यात्रा महावीर चौक, सरावगी मोहल्ला, आजाद चौक, झण्डा बाजार, कालभैरव चौक होते हुए पंचायती जैन मदिर में समाप्त हुई।
भक्तों ने किया पूजन, उतारी आरती
विमान यात्रा मार्ग पर जैन धर्मवालम्बियों ने विमान पर विराजे भगवान ऋषभदेव, शान्तिनाथ की मंगल आरती उतारी। साथ ही श्रीफल अर्पित कर पर्युषण फल देने की कामना की।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418