CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट में जान गवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख, घायलों को 5 और 2 लाख, सीएम ने किया ऐलान, घटनास्थल से जुटाए गए 42 सबूत

11 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 10 views
Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट में जान गवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख, घायलों को 5 और 2 लाख, सीएम ने किया ऐलान, घटनास्थल से जुटाए गए 42 सबूत

डेस्क। Delhi Blast : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सोमवार शाम 6.52 पर हुए कार ब्लास्ट के 24 घंटे बीत चुके हैं। अब तक 12 लोगों की मौत हुई। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। मरने वालों में 2 महिलाएं भी हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी।

मुआवजे का ऐलान

वहीं बड़ी खबर आ रही है, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों और घायलों मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों को परिजनों को 10 लाख रूपये मिलेंगे वहीं बॉडी पार्ट गवाने वालों व स्थायी रूप से अक्षम लोगों को 5 लाख रूपये और गंभीर रूपये से घायल होने वालों को 2 लाख रूपये सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। पूरा इलाज सरकार करवाएगी। दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।

मंगलवार शाम तक ब्लास्ट वाली जगह से फोरेंसिक टीम ने 42 सबूत जुटाए। इनमें उस i20 कार (जिसमें ब्लास्ट हुआ) उसके पार्ट्स के टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, बोनट के पार्ट्स समेत दूसरे हिस्से शामिल हैं। बुधवार से इन सबूतों की जांच शुरू होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धमाके से पहले 3 घंटे तक कार सवार डॉ. मोहम्मद उमर नबी मेट्रो की पार्किंग में बैठा रहा था। पार्किंग CCTV से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि अब कार ब्लास्ट की जांच अब NIA को सौंपी गई है।

उमर कार में 3 घंटे बैठा रहा, एक पल के लिए नहीं उतरा

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि i20 कार में बैठे शख्स का नाम डॉ. मोहम्मद उमर नबी है। वह पुलवामा का रहने वाला है। उसने विस्फोट में खुद को उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसके माता-पिता और दो भाइयों समेत को हिरासत में लिया।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे हुए ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका CCTV फुटेज भी सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। वो उमर नबी था।

पुलवामा से ही उमर के दोस्त डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया गया। इधर हरियाणा के फरीदाबाद से एक महिला डॉ. शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी हुई है। शाहीन भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की हेड थी। पाकिस्तान में आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया इसी चीफ है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp