बिलासपुर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिले भर में सुशासन दिवस मनाया गया। इसी क्रम में मस्तूरी विधान सभा के लगभग सभी पंचायतों में सुशासन दिवस मना कर शपथ ली गई
विधानसभा के नगरीय निकाय क्षेत्र और पंचायतों धूमा, ढेका, मानिकपुर, महमंद आदि में पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर सभी लोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और सुशासन की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे मस्तुरी विधान सभा के संयोजक बी पी सिंह ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है। हमारा कर्तव्य है कि उनके बताए गए सुशासन के संकल्पों को जीवन में आत्मसात करें।
उन्होंने आगे कहा कि सुशासन का अभिप्राय पारदर्शिता, जिम्मेदारी, भागीदारी एवं कानून का शासन शामिल है। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस देश के आर्थिक एवं सामाजिक संसाधनों के उचित प्रबंधन से आती है।देश के सभी वर्गों का विकास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की संकल्पना का साकार करता है। सुशासन में वे देश के सभी लोगों की भागीदारी को जरूरी मानते थे।
कविताओं एवं संस्मरणों के माध्यम से वाजपेयी को किया याद:श्री सिंह ने कविताओं के माध्यम से वाजपेयी को याद किया। कहा कि वाजपेयी ने अपने जीवन की शुरुआत पत्रकार के रूप में की थी।
यूगल किशोर झा ने कहा वे साहित्य से जुड़े हुए व्यक्ति थे और जन नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। वही जितेंद्र राय ने कहा कि वे एक जन नेता थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश सूर्या ने कहा कि आज सुशासन दिवस में 2 साल का बोनस देकर मोदी की गारंटी को किया पूरा ये राज्य देन है अटल बिहारी वाजपेई महापुरुष का रमेश पांडे उनकी जीवनी प्रकाश डालते हुए बताया आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण ही ग्राम का विकास संभव हो पाया है
विष्णु विश्वकर्मा ने कहा ये देश आज परमाणु संपन्न है ये अटल जी की देन है
दिलीप कश्यप ने उद्बोधन में कहा ये एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान सभी विपक्षी दल भी करते थे वो एक इतिहास बना कर देश को विकास की दिशा देकर गए
इस दौरान उपस्थित सभी नेताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई क के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बी पी सिंह समेत मंडल उपाध्यक्ष रमेश पांडे सरपंच मोतीलाल खूटे,ग्राम मानिकपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप कश्यप अनिल निषाद सरपंच देवांगन वही ग्राम ढेका में विष्णु विश्वकर्मा सुनील घोरे सरपंच दिनेश कश्यप ग्राम पंचायत महमंद में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रदेश किसान मोर्चा के बी पी सिंह , जितेंद्र राय ,सरपंच अनिल निषाद, उप सरपंच नागेंद्र राय, तिलक साहू जनपद सदस्य नारद रजक, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा प्रकाश सूर्या ,पंच मनोज सिंह, कुलदीप रजक, माधव साहू आशीष साहू, पुस्पेंद्र पांडे, आदि देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 और 43 में युगल किशोर झा जिला कार्यकारिणी , राजेश शिंदे , राजकुमार सिंह, रवि बरगाह मंडल संयोजक स्वास्थ्य समिति ,जयशंकर पांडे सोशल मीडिया प्रभारी शंभू दास मानिकपुरी महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश शेंडे, माधव सिंह एस,पी सिंह, बी नागेश्वर राव आदि बड़ी संख्या में नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।