निरक्षरों का तिलक वंदन कर स्वागत किया
निरक्षरों को साक्षर बनाने परीक्षा अयोजित
सिहोरा
निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए साक्षर भारत मिशन की रविवार को परीक्षा नगर की शासकीय प्राथमिक शाला लखराम में आयोजित की गई। सबसे पहले नोडल अधिकारी अशोक तिवारी,स्टाप एवम वार्ड क्रमांक 14 खितौला के अक्षरसाथियो वर्षा डुमार, शिवानी डुमार ने महिला पुरुष निरक्षरों का तिलक वंदन कर स्वागत किया। इस परीक्षा में वार्ड 20 निरक्षर महिला,पुरुष साक्षर बनने को परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी। इसमें स्कूल के स्टाफ, अक्षर साथीयों की मदद भी ली गई। सभी ने उनके घर घर के आस-पास रहने वाले निरक्षरों को परीक्षा में बैठाने के लिए स्कूल लेकर आए। ताकि वार्ड का एक भी निरक्षर परीक्षा में बैठने से वंचित रहे। निरक्षरों ने ‘निरक्षरता भारत छोड़ो’ , देश को साक्षर कौन करेगा हम करेंगे-हम करेंगे जैसे नारे भी लगवाए गए।इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रुप में शाला के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की तब तक संभव नही जब तक की उसमे वृहद रूप से एकता ओर संगठनात्मक रूप से मजबूती नहीं हो जाती। यह सब शिक्षा से ही संभव है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के अवसर पर उपस्थित नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए वहींं जिला साक्षरता मिशन आधिकारी श्यामराव मांडलेकर ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही नवसाक्षर योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा के अवसर पर उपस्थित नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नहीं करती वरन व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है।
इन्होंने किया सहयोग
शाला प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तिवारी, प्राथमिक शिक्षक योगेंद्र मिश्रा, तहमीना अंसारी, अक्षर साथी वर्षा डुमार, शिवानी डुमार का सहयोग रहा।
परीक्षा के दौरान साक्षरता जिला समन्वयक श्यामराव मांडलेकर, जन शिक्षक अक्षय चौदहा, ब्लाक समन्वयक आशीष पटेल ने निरक्षरों की हौसला अफजाई की।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418