CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर हुआ प्रदर्शन

28 May 2025 | प्रशांत बाजपेई | 685 views
पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर हुआ प्रदर्शन

पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर हुआ प्रदर्शन

आज 29 मई को पूर्व विधायक और नपा अध्यक्ष के घर बजाएंगे शंख घंटा थाली


सिहोरा


सिहोरा के भाजपा नेताओं की नींद टूटे इसके लिए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का आज पांचवा प्रदर्शन भी बुधवार को जारी रहा ।समिति के सदस्य पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव मिश्रा के घर पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी करते हुए उन पर जिला मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया।समिति ने घोषणा की कि आज 29 मई को पूर्व विधायक दिलीप दुबे और नपा अध्यक्ष संध्या दुबे के निवास के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।


उमा भारती की घोषणा के गवाह -


लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जारी बयान में कहा कि पूर्व विधायक दिलीप दुबे जिस समय सिहोरा के विधायक थे इस दौरान मुख्यमंत्री रही सुश्री उमा भारती सिहोरा आई थी और उन्होंने सार्वजनिक रूप से नवंबर 2004 तक जिला बनाने की घोषणा की थी।समिति का आरोप है कि पूर्व विधायक इसके गवाह होने के बाद भी सिहोरा जिला मुद्दे पर बैकफुट में रहते है।

समिति के कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे,अनिल जैन,शरद सेठ,प्रदीप दुबे,निसार अंसारी,मोहन सोंधिया,अनिल खंपरिया,विकास दुबे,रामजी शुक्ला,नत्थू पटेल,मोहन लाल पटेल,नीतेश खरया,संतोष वर्मा,जितेंद्र श्रीवास,नवीन शुक्ला सुशील जैन,नरेंद्र गर्ग आदि ने सभी सिहोरा वासियों से पूर्व विधायक दिलीप दुबे के निवास पर सुबह 10 बजे पहुंचने का आह्वान किया है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.