बेलतरा। ग्राम नेवसा में 1 जनवरी से 9 जनवरी चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम बईहा महादेव में आज पांचवा दिवस यज्ञ स्थल में लोगों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है मानो कैलाश पर्वत पर साक्षात् भोलेनाथ विराजे हैं। पूरा गांव कैलाश नगरी की तरह लग रहा है। दोपहर 3:00 से हो रहे शिव महापुराण में भी गांव सहित आसपास क्षेत्र के श्रोतागण कथा श्रवण हेतु पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से यहां काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। रुद्र महायज्ञ का पांचवा दिवस हवन कुंड का परिक्रमा के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रहा था। उक्त कार्यक्रम में आज दोपहर पूर्व कांग्रेस विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव (सेवादल) चंद्रप्रकाश वाजपेयी बईहा महादेव का दर्शन कर स्थानीय लोगों के साथ परिक्रमा भी किया साथ ही स्थानीय लोगों से विचार विमर्श कर यज्ञ की संबंध में सराहना करते हुए कहा यहां शिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेला का भी आयोजन रखें यह मेरा व्यक्तिगत प्रस्ताव है।
यज्ञ स्थल देखकर मैं काफी आनंदित हूं महाशिवरात्रि के समय तीन दिवसीय मेला लगे बहुत ही रमणीय स्थान है। दोपहर शिव महापुराण कथा उपरांत आरती में लोगों की काफी भीड़ देखने को प्राप्त हो रही है। भंडारा के भी व्यवस्था पर्याप्त रूप से रखी गई है लोगों को प्रसाद ग्रहण पश्चात ही विदाई दी जाती है। यज्ञाचार्य पंडित कन्हैया लाल मिश्रा, संतोष मिश्रा, दीपक कुमार पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, ओंकार उपाध्यक्ष, धनंजय दुबे, सुरेश शर्मा हैं। कथावाचक पंडित रामचरण दुबे हैं।मुख्य यजमान श्रीमती कांति-अर्जुन कश्यप, सहयोगी यजमान श्रीमती कमला-गौरीशंकर यादव, श्रीमती कुसुम-राजेश साहू, श्रीमती सावित्री- भागवत कोरी, श्रीमती श्याम-चंद्र प्रकाश कोरी, श्रीमती पूर्णिमा-रवि प्रकाश साहू, पुनीता-रामकुमार,हैं।
आयोजक समस्त ग्रामवासी नेवसा सेवक के रूप में भारत कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत नेवसा, प्रहलाद यादव, किशोर साहू जगत साहू मनोज वैष्णव विनोद वैष्णव विनोद कश्यप भंडारा व्यवस्था में सेवक- रामकुमार कश्यप, प्रहलाद धीवर, मेला राम साहू, विजय साहू, भागवत कश्यप, श्रीमती लता पांडेय,श्रीमती बीनू दुबे सहित समस्त नव युवक एवं बुजुर्ग गण सेवा भाव में लीन हैं।