करीमगंज जिले के दामछड़ा में श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस समारोह अनावरण एवं यज्ञ 3 जनवरी (बुधवार) को धूमधाम से आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के सभापति ने कहा कि दामछड़ा में श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस समारोह 30 साल से चली आ रही है स्थापना दिवस 31 जनवरी को मनाया जाता है, उन्होंने आगे बताया कि श्री श्री संकट मोचन हनुमान का पूर्णाहुति यज्ञ, महाप्रसाद का वितरण किया गया. समिति के आयोजकों ने कहा कि भक्तगण परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल हुए मंदिर के दर्शन किया और यज्ञ अनुष्ठान का आशीर्वाद लिया
भक्तगणों ने। पूजा समिति के अध्यक्ष- विद्यासागर राजभर, सचिव विजय गोबाला, उपाध्यक्ष- रमाशंकर लोहार, शिवनारायण गोबाला, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, समिति के सदस्य रामब्रिच नुनिया, विद्यासागर कैरी, गुरु चरण बिन, सुरेश कानू सपन कुर्मी, रतन अहीर, जय कुमार पासी, रंजीत सोयोताल भक्तगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
असम करीमगंज संवाददाता, सचिंद्र शर्मा,
मोबाइल – 9425545763