असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा,
असम। श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर अनावरण एवं यज्ञ समारोह के अवसर पर 28 जनवरी (रविवार) से 3 फरवरी (शनिवार) तक 7 दिनों तक यह आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के सहायक प्रधान सलाहकार आशुतोष गोबाला ने कहा कि कार्यक्रम 7 दिनों का कथा पाठ वृन्दावन, उत्तर प्रदेश से है: ऋचा शुक्ला। उन्होंने आगे बताया कि श्री श्री बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक विश्वनाथ का पूर्णाहुति यज्ञ, महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.
समिति के आयोजकों ने कहा कि भक्तगण परिवार के साथ इस आयोजन में शामिल होकर श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करें और यज्ञ अनुष्ठान का आशीर्वाद लें। पूजा समिति और उत्सव समिति के मुख्य सलाहकार करीमगंज के सांसद कृपानाथ मालाह, अध्यक्ष- प्रबाश चक्रवर्ती (प्रबंधक विद्यानगर चाय बागान), सचिव सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष- लालचंद रॉय, आशुतोष मिश्रा (पंडित-जी) कोषाध्यक्ष मनोहर लाल मल्लाह,राजेश कानू, बलिप्रसाद कुर्मी, संपादक प्रकाश बिन, सुनील चंद्र बिन, सुधीर सिन्हा, ब्रजगोपाल सिन्हा, भक्तगण एवं स्थानीय लोग।