राज्य की भाजपा सरकार ने वर्ष 2023 -24 का प्रथम अनुपरक बजट पेश किया इस पर में अपना पक्ष रखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बीपी सिंह ने कहा कि सरकार की प्रथम बजट महिलाओं , गरीब वर्ग, किसानों एवं बेरोजगारों को समर्पित किया है इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
मुख्य मंत्री विष्णुदेव को धन्यवाद देते श्री सिंह ने कहा कि अघहन माह के वृहस्पतिवार के दिन छग की माताएं माता अनपूर्णा की पूजा करती है ऐसे शुभदिन पर सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत बजट में राशि प्रावधानित कर उन माताओं को सम्मान किया है साथ ही अन्नपूर्णा के प्रतीक फसल धान की खेती करने वाले अन्नदाता किसानो का सम्मान करते हुए पिछली भाजपा सरकार में छूट गया बकाया बोनस के 2 किस्त के लिए राशि प्रावधानित की है। वहीं पिछले 4 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास के छूटे कामों को पूर्ण करने पहले अनुपुरक बजट में 18 लाख गरीब परिवारों के लिए राशि की व्यवस्था की है।
बीपी सिंह ने कहा कि बिजली बिल हाफ की बात करने वाली पिछली सरकार में बिजली हाफ हो रही थी। छग की विष्णु देव सरकार ने उर्जा विभाग को ऋण अदायगी की राशि बजट में समाहित की है इससे बिजली विभाग की स्थिति सुधरेगी जिससे 4 सालों से लंबित कृषि पंपो को जोड़ने लाभ मिलेगा वहीं आर्थिक समस्या के चलते शहर के विद्युत उपभोक्ताओ को 6 माह से बिजली मीटर की कमी बनी है वह दूर होगा साथ ही इस अनुपरक बजट में युवाओं के बेरोजगारी भत्ता हैतु 250 करोड़ की राशि प्रावधानित कर बेरोजगार युवाओ को राहत देने अनुकरणीय पहल की है। इसके अलावा गांव व शहरों के लिए राज्य शासन पोषित बंद पड़े बकरी व कुक्कुट पालन के अनुदान राशि को पुनः प्रारंभ कर गरीबों को आर्थिक संबल देने का कार्य किया है । इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रथम बजट में राशि प्रावधानित कर दिव्यांग जनों के प्रति विष्णुदेव सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई है।
मोबाइल – 9425545763