पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें…अभय वर्मा
जबलपुर
संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। पुनरीक्षण के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए बीएलओ एवं बीएलए में समन्वय आवश्यक है। कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित बीएलओ भी उपस्थित थे।
श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि बीएलओ अपने क्षेत्र का भ्रमण करें तथा जिन भी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से छूटे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनसे नियमानुसार फॉर्म भरवाएं तथा उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। शादी होकर आने वाली महिलाओं के नाम जोड़ें। उन्होंने कहा कि जो भी फॉर्म प्राप्त हो रहे हैं उन्हें तत्काल ऑनलाईन करें। मतदाता सूची से किसी भी का नाम काटने के पूर्व दस्तावेजों से विधिवत सत्यापन सुनिश्चित करें। मृत व्यक्तियां की जानकारी के लिए संबंधित निकायों से सहयोग प्राप्त करें। शिविर में मतदाता सूची का वाचन करें तथा प्राप्त दावा आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही करें। पुनरीक्षण के दौरान जेंडर रेशो एवं ईपी रेशो पर भी फोकस करें। रोल ऑब्जर्वर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां पर ज्यादा नाम जुड़े या कटे है वहां विशेष रूप से देखें और शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट, एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय में ईव्हीएम मशीन को प्रदर्शन के लिये रखा जाये। रोल प्रेक्षक वर्मा ने सुपर चेकिंग के दौरान प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418