संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
श्री शिव मंदिर बाबाताल में सप्त दिवसीय आयोजन
सिहोरा
नगर के सिद्ध क्षेत्र श्री शिव मंदिर बाबाताल में सप्त दिवसीय संगीत में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से किया जा रहा है। रविवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर झंडा बाजार से प्रारंभ हुई। सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण धारण किए भक्त बैंड की धार्मिक दोनों पर हाथ में धार्मिक ध्वज लिए चल रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लिए भक्ति भाव के साथ चल रही थीं। कलश यात्रा झंडा बाजार से काल भैरव चौक, महावीर चौक, मैना कुआं होते हुए कथा स्थल श्री शिव मंदिर बाबाताल पहुंची। जहां भक्ति भाव के साथ श्रीमद् भागवत पुराण एवं व्यास पीठ का पूजन किया गया।
पं. इंद्रमणि त्रिपाठी कराएंगे भागवत कथा रसपान
सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री कृष्ण कथामृत का रसपान व्यास पीठ से पं. इंद्रमणि त्रिपाठी श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कराएंगे। सोमवार 25 दिसंबर को भागवत महात्म कथा, श्रीशुकदेव जी के आगमन की कथा होगी। समस्त धर्म प्रेमी सिहोरा की जनता से आयोजकों ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने का आग्रह किया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418