ड्रोन से किया गया गेहूं की खेत में यूरिया का छिड़काव
किसानों को मृदा नमूना और किसान क्रेडिट कार्ड की दी जानकारी
सिहोरा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा रविवार को किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। साथ ही किसानों को मृदा नमूना के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई।
कृषि विभाग द्वारा गांधीग्राम के किस विजय कुमार चौरसिया एवं देवनगर के किस प्रदीप पटेल के गेहूं के खेत में एक एकड़ नैनो यूरिया का ड्रोन से प्रदर्शन कराया गया। ड्रोन से नैनो यूरिया के प्रदर्शन के दौरान किसानों को समय एवं लागत को कम करने की बात बताई गई। ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए किसान ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। एसटी/एससी कृषक, महिला कृषक 50 और लघु सीमांत कृषक 40 फ़ीसद अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी में कृषक जयराम केवट द्वारा प्राकृतिक खेती जैविक खेती के बारे में बताया गया साथ ही सुषमा कोटी के द्वारा ग्राम देवनगर में खाद निर्माण की पद्धति एवं उसकी सफलता के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र सिंह, उपसंचालक कृषि परियोजना संचालक (आत्मा)अनुविभागीय अधिकारी कृषि मनीषा पटेल, सहायक अभियंता, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जेएस राठौर एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418