मस्तूरी व्यापारी संघ का रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। दर्रीघाट स्थित फार्म हाउस में आयोजित
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मस्तूरी व्यापारी संघ के सदस्य और नागरिक गण शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णामूर्ति बांधी ,विधायक प्रतिनिधी संतोष मिश्रा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष के के निर्णेजक , जिला पंचायत सदस्य दिलेंद्र कौशिक, सीपत मण्डल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, मस्तूरी मण्डल अध्यक्ष विजय अंचल, फागू यादव, इंद्रजीत चौधरी, मदन पाटनवार, बलराम पाटनवर,मस्तूरी बसंत गुप्ता , दिलीप यादव, दिनेश सराफ, सुधीर देशमुख, संतोष यादव, नानक नामदेव, किशोर राठौर, रवि जायसवाल , राधा रमण गुप्ता , टेक राम यादव , शेष राम साहू , बलराम गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, अटल शर्मा, सरोज राठौर, संतोष सोनी, रामशेनही, महेश गुप्ता, धुन्नु कैवर्त, सन्नी जैसवानी, प्रकाश पंजवानी, गोविंद अग्रवाल, भीष्म तिवारी, साजिद खान, काजू अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, मोहित साहु, विनोद सिंह , सुरेंद्र गुप्ता, विष्णु साहू , बोधि राम साहू, लाला साहू सहित बडी संख्या में व्यापारी संघ के सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने बताई व्यापारी संघ की गतिविधियां
इस मौके पर अतिथियों का पुष्प मालाओं, रंग-गुलाल एवं गमछा पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष के के निर्णेजक ने संघ की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष में एक बार हमारा एसोसिएशन एक पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करता है। जिसमें महिलाएं एवं बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। संघ के सदस्यों ने कोरोना काल में भी तन, मन, धन से सहयोग किया था जो कि सराहनीय कार्य था। जिसकी प्रंशशा पूरे जिले में की जाती हैं।
विधायक ने कहा- जब भी मुझे बुलाते हैं तो खुशी होती है
विधायक डॉ. बांधी ने भी मस्तूरी व्यापारी संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरी राजनितिक शुरुआत , मस्तूरी मेरी कर्म भूमि है, मस्तूरी से हुई थीं व्यापारी संघ मस्तूरी प्रसंशनीय कार्य कर रहा है जो काबिले तारीफ है
मुझे जब भी मस्तुरी के व्यापारी संघ के कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो मुझे बहुत ही खुशी होती है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में बुला कर जो सम्मान दिया है। उसके लिए में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आप सभी को होली के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देता हूं।
मोबाइल – 9425545763