5वीं के हिंदी, एवम अंग्रेजी विशिष्ट, 8वीं के विज्ञान विषय के साथ परीक्षा का शुभारंभ
सिहोरा
खितौला नगर की एकीकृत शासकीय यशोदाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में बनाए गए पांचवी आठवीं बोर्ड के परीक्षा केंद्र में नगर की लगभग 6 हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के 509 परीक्षार्थी सम्मिलित होकर परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष जी पी कोल, सहायक केंद्र अध्यक्ष एन के पटेल एवं अतिरिक्त सहायक केंद्र अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि 509 परीक्षार्थियों वाले इस परीक्षा केंद्र में 5 वीं के 249 एवम आठवीं कक्षा के 260 नियमित परीक्षार्थी हैं।प्रथम दिवस आठवीं विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र में हिंदी मीडियम दर्ज 101, उपस्थित 94,अनुपस्थित 07, अंग्रेजी माध्यम दर्ज 148, उपस्थित 148, एवम
पांचवीं हिंदी माध्यम दर्ज 63, उपस्थित 62, अनुपस्थित 01,अंग्रेजी माध्यम अंग्रेजी विशिष्ठ में दर्ज 197,उपस्थित 197 रहे।
प्रथम दिवस ब्लाक स्तरीय उड़न दस्ते में जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा से बीएसी ब्रजेश श्रीवास्तव, बी आर सी सी पी एल रैदास, जनशिक्षक अक्षय चौदहा पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418