बूंद बूंद पानी को तरस रहे शंकर कॉलोनी के वांशिदे
बोर फेल होने से एक सप्ताह से छाया जल संकट
जिम्मेदार बेखबर, लोग हो रहे बीमार
सिहोरा
सिहोरा जनपद पंचायत की सबसे बड़ी कही जाने वाली ग्राम पंचायत गोसलपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वार्ड नंबर 13 ,14 ,16 में समाहित शंकर कॉलोनी के बाशिंदे पिछले एक सप्ताह से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बताया जाता है की शंकर कॉलोनी के लगभग सैकडो घरों में पीने का पानी प्रदाय करने वाली नल जल योजना का बोर फेल हो जाने से बोर से पिछले एक सप्ताह से कीचड़ युक्त पानी आ रहा है। जिससे उक्त पानी कॉलोनी वासियों के न तो पीने का काम का है और न ही निस्तार के काम का ऐसे में पिछले सप्ताह से कॉलोनी में भीषण जल संकट छाया हुआ है, लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर कालोनी मे लगे हैंड पंप पानी की जगह हवा उगल रहे है।
लोगों को दिन भर पीने के पानी की व्यवस्था हेतु जद्दोजहद करना पड़ रही है। स्मरण रहे की सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी द्वारा ग्राम पंचायत गोसलपुर को जल संकट से निपटने हेतु टैंकर भी प्रदान किया गया था, परंतु उक्त टैंकर लापता है जिस कारण लोगों को टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस साल गर्मी के प्रारंभिक काल में ही कॉलोनी के अनेक बोरो का भूमिगत जलस्तर नीचे जाने के कारण बोर सूख गए। कॉलोनी के जमुना साहू जय कुमार राय घनश्याम उपाध्याय मनीष राय मलखान सिंह राजेंद्र कोष्टा राजेंद्र तिवारी जगभूषण दुबे बलराम पटैल सुग्रीव बागरी कमल सिंह ठाकुर विनय काछी रवि मिश्रा का कहना है की कॉलोनी के पीछे खनिज पदार्थ की खदान स्थित है। जिससे दिन रात बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर भूमिगत जल को बहाया जा रहा है। जिस कारण भीषण जल संकट की स्थिति निर्मित हुई है। गंदे पानी से लोग पीलिया टाइफाइड पेट रोग के मरीज बन रहे हैं। गंभीर बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं ग्राम वासियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से जिम्मेदारों से पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने की गुहार लगाई जा रही है। परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है जल संकट की आहट से नगर की नल जल योजना के अनेक बोर बंद होने की कगार पर हैं।
मंथर गति से चल रहा नल-जल योजना का काम
वही नगर में सवा दो करोड़ रुपए की निर्माणाधीन नल जल योजना का कार्य मंथर गति से चलने के कारण लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और पीने के पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। लोगों ने इस दिशा में सिहोरा एसडीएम आशीष पांडेय से ध्यान देने की मांग की है। वही इस संबंध में पीएचई सिहोरा के अधिकारियों का कहना है की नए बोर कराने का सर्वे कराकर भूमि चिन्हित कर बोर कराया जाएगा परंतु सवाल यह पैदा होता है की जब तक कॉलोनी के निवासी कहां से पीने के पानी की व्यवस्था करें।
इनका कहना
शंकर कॉलोनी मे नल जल योजना के तहत जलापूर्ति करने वाला बोर फेल हो गया है जिसमें प्रेशर भी मरवाया गया परंतु कोई सुधार नहीं हुआ है। लगातार गंदा पानी आ रहा है कॉलोनी में नए बोर कराने का प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को प्रेषित किया गया
है।
श्रीमती गिरिजा जितेंद्र पालीवाल सरपंच ग्राम पंचायत गोसलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418